नवंबर में भारत यात्रा पर आ सकते हैं मलिक

नवंबर में भारत यात्रा पर आ सकते हैं मलिक

नवंबर में भारत यात्रा पर आ सकते हैं मलिकइस्लामाबाद : विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा के निमंत्रण पर पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक भारत यात्रा पर आ सकते हैं। यह जानकारी रविवार को एक मीडिया रपट में दी गई।

कृष्णा इस वक्त पाकिस्तान की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के मलिक को भारत आने का निमंत्रण दिया है।

समाचार पत्र `डॉन` की रपट के अनुसार पाकिस्तान ने भारत का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और ऐसा माना जा रहा है कि मलिक नवम्बर में भारत आ सकते हैं।

ज्ञात हो कि शनिवार को इस्लामाबाद में कृष्णा और मलिक ने वीजा प्रणाली को उदार बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

इसके अलावा कृष्णा ने शनिवार को पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार से भी मुलाकात की। उनकी यात्रा रविवार को समाप्त हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 9, 2012, 12:49

comments powered by Disqus