नवाज ने मनमोहन सिंह के साथ अपनी बैठक को सार्थक बताया

नवाज ने मनमोहन सिंह के साथ अपनी बैठक को सार्थक बताया

इस्लामाबाद : भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अपनी पहली मुलाकात को ‘सार्थक’ बताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने के लिए वार्ता एकमात्र रास्ता है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेकर अमेरिका से लौटने के बाद लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर शरीफ ने कहा, ‘‘दो पड़ोसी देशों के बीच स्थिति को सामान्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए वार्ता एकमात्र रास्ता है।’

शरीफ ने सिंह के साथ अपनी मुलाकात को ‘सार्थक’ बताया। दोनों नेताओं के बीच कश्मीर और सर क्रीक समेत सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई। पाकिस्तान के सरकारी रेडियो ने यह जानकारी दी है।

रेडियो पाकिस्तान ने बताया, ‘शरीफ ने बताया कि उन्होंने बैठक में बलूचिस्तान में भारतीय हस्तक्षेप का मुद्दा भी उठाया।’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आतंकवाद का मुद्दा केवल पाकिस्तान तक सीमित नहीं है बल्कि कई अन्य देश भी इस चुनौती का सामना कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 14:54

comments powered by Disqus