नवाज शरीफ कैबिनेट में 25 मंत्रियों ने ली शपथ

नवाज शरीफ कैबिनेट में 25 मंत्रियों ने ली शपथ

नवाज शरीफ कैबिनेट में 25 मंत्रियों ने ली शपथइस्लामाबाद : तख्तापलट के जरिए सत्ता से बेदखल किए जाने के करीब 14 साल बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने नवाज शरीफ के मंत्रिमंडल में शामिल 25 सदस्यों को शुक्रवार को शपथ दिलाई गई। राष्ट्रपति आवास में शपथ लेने वाले मंत्रियों में 16 को संघीय मंत्री और 9 को राज्य मंत्री बनाया गया है।

संघीय मंत्रियों में इसहाक डार भी शामिल हैं जिन्हें वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी।

शरीफ के शपथ लेने के दो दिन बाद राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मंत्रियों को औपचारिक रूप से शपथ

दिलाई। ज्यादातर मंत्री शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन की पार्टी से हैं। बीते 11 मई को हुए चुनाव में उनकी पार्टी को जीत हासिल हुई थी। पीएमएल-एफ और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपीपी) के एक-एक सदस्य को मंत्री बनाया गया है। एनपीपी ने पहले ही पीएमएल-एन में विलय का ऐलान कर रखा है। अधिकांश मंत्री पंजाब प्रांत से हैं, जो शरीफ की पार्टी का गढ़ माना जाता है।

पंजाब से 19, सिंध से तीन, बलूचिस्तान से दो और खबर पख्तूनख्वाह से एक नेता को मंत्री बनाया गया है।
विदेश मंत्रालय नवाज शरीफ खुद अपने पास रखेंगे। पूर्व विदेश मंत्री सरताज अजीज को राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है। शरीफ के मंत्रिमंडल में सिर्फ दो महिलाओं अनुशा रहमान और सायरा अफजल तरार को जगह मिली है।

सैन्य प्रतिष्ठान के करीबी माने जाने वाले चौधरी निसार अली खान गृह मंत्री और ख्वाजा आसिफ जल एवं

बिजली मंत्री होंगे। ख्वाजा साद रफीक को रेल और गुलाम मुर्तजा जातोई को उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी। अहसन इकबाक को योजना मंत्रालय जबकि शाहिद खाकन अब्बासी को पेट्रोलियम विभाग सौंपा जायेगा। कैप्टन (सेवानिवृत्त) शुजात अजीम को प्रधानमंत्री के विमानन मामलों के सलाहकार, जबकि पीएमएल-एन के नेता सनाउल्लाह जेहरी एवं पूर्व राजनयिक तारिक फातमी को प्रधानमंत्री का विशेष सहायक नियुक्त किया गया है।

शरीफ मंत्रिमंडल में इसहाक डार, चौधरी निसार अली खान, ख्वाजा आसिफ, अहसन इकबाल, जाहिद

हामिद, शाहिद खाकन अब्बासी, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अब्दुल कादिर बलूच, परवेज राशिद, राणा

तनवीर हुसैन, ख्वाजा साद रफीक, सिकंदर बोसन, चौधरी मुहम्मद बरजिस ताहिर, गुलाम जातोई, पीर

सदरूद्दीन शाह रशीदी, सरदार मोहम्मद यूसुफ और कामरान माइकल को संघीय मंत्री के तौर पर स्थान

मिला है।

राज्य मंत्री के तौर पर मियां वलीउर रहमान, उस्मान इब्राहीम, शेख आफताब अहमद, खुर्रम दस्तगीर खान,

अनुशा रहमान, सायरा अफजल तरार, पीर अमीनुल हसनत, जाम मीर कमाल और अब्दुल हकीम बलूच

जगह दी गई है। शपथ ग्रहण समरोह में प्रधानमंत्री शरीफ, नेशनल एसेंबली के स्पीकर अयाज सादिक और

सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 23:19

comments powered by Disqus