नशीद को अदालत से राहत, सुनवायी पर रोक

नशीद को मिली अदालत से राहत, सुनवायी पर लगी रोक

नशीद को मिली अदालत से राहत, सुनवायी पर लगी रोकमाले : पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को बड़ी राहत देते हुए मालदीव हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ सत्ता के दुरुपयोग के मामले की सुनवाई पर अस्थायी रोक लगा दी। यह रोक तब तक जारी रहेगी, जब तक कि हाईकोर्ट निचली अदालत की पीठ की वैधता पर फैसला नहीं कर लेता।

नशीद के वकील ने निचली अदालत के पीठ की वैधता को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय से अनुरोध किया था कि वह हुलहुमाले अदालत की पीठ को अवैध घोषित करे । उनके अनुरोध पर उच्च न्यायालय ने आज मामले की सुनवायी पर अस्थाई रोक लगा दी है।

‘हावीरू’ अखबार की खबर के अनुसार, नशीद के खिलाफ अपने कार्यकाल के दौरान प्रधान न्यायाधीश अब्दुल्ला मोहम्मद को गिरफ्तार करने और बाद में उन्हें नजरबंद करने संबंधी आरोपों में तीन दिन बाद हुलहुमाले अदालत में सुनवायी होने वाली थी।

‘न्यायिक सेवा आयोग’ द्वारा गठित हुलहुमाले अदालत की तीन सदस्यीय पीठ की संरचना पर हाल में बहुत बहस हुई और संसद की स्वतंत्र निकाय संबंधी समिति इसकी जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 19:54

comments powered by Disqus