Last Updated: Sunday, February 12, 2012, 16:38
माले : मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति ने अमेरिका द्वारा अपने पूर्व सहकर्मी के साथ समझौता करने और देश में एका सरकार बनाने के उनके प्रस्ताव को मानने की अपील को झिड़क दिया है। नशीद का बयान अमेरिका के दक्षिण एशियाई मामलों के सहायक विदेश सचिव रॉबर्ट ब्लेक के बयान के कुछ ही देर बाद आया है।
ब्लेक ने अपने बयान में कहा था कि वह चुनावों के पक्ष में नहीं हैं और दोनों पक्षों को समझौता कर लेनी चाहिए।
राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन की सरकार की वैधता को स्वीकार नहीं करने वाले नशीद ने नए चुनावों की अपनी मांग से पीछे हटने को इनकार कर दिया है और अमेरिका द्वारा समझौता करने की अपील ठुकरा दी है।
उन्होंने कल रात भी राजधानी माले में एक बड़ी रैली का नेतृत्व किया और कहा कि लोगों की सही इच्छा का पता लगाने के लिए तुरंत चुनाव कराने की जरूरत है।
नशीद ने कल रात अपने समर्थकों की भीरी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, हम चुनाव चाहते हैं और हम इसके लिए प्रचार करेंगे। नशीद ने अपने पुराने आरोप फिर से दोहराए कि पुलिस और सेना मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थकों को हिरासत में ले रही है। उन्होंने इस पूरे मामले में स्वतंत्र जांच कराने की भी मांग की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 12, 2012, 22:08