Last Updated: Friday, January 6, 2012, 12:44
लंदन : दुनिया भर में 15 से 64 आयु वर्ग के लोगों में हर 20 में से एक व्यक्ति मादक द्रव्य का सेवन करता है। द लांसेट पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया कि दुनिया भर में 20 करोड़ से ज्यादा लोग इन द्रव्यों का इस्तेमाल करते हैं।
मादक पदार्थ और अपराध पर काम करने वाले संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के आंकड़ों पर आधारित अध्ययन में पाया गया कि 2009 में 14.9 करोड़ से लेकर 27.1 करोड़ लोगों ने मादक पदार्थों का उपयोग किया और ऐसी घटनाएं ज्यादा आय वाले देशों में सबसे ज्यादा थीं। अध्ययन में अनुमान लगाया गया कि 12.5 करोड़ से लेकर 20.3 करोड़ लोग भांग का इस्तेमाल करते हैं जबकि 1.4 करोड़ से लेकर 2.1 करोड़ लोग कोकीन का नशा करते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 18:14