नहीं छपेंगी केट की टॉपलेस तस्वीरें

नहीं छपेंगी केट की टॉपलेस तस्वीरें

नहीं छपेंगी केट की टॉपलेस तस्वीरें  पेरिस : फ्रांस की एक अदालत ने डचेस ऑफ कैम्ब्रिज की आपत्तिजनक तस्वीरें प्रकाशित करने पर रोक लगा दी है। ये तस्वीरें इस माह की शुरुआत में उस वक्त ली गई थीं जब ड्यूक और डचेस ऑफ कैम्ब्रिज फ्रांस में महारानी के भतीजे लार्ड लिनली के घर की छत पर धूप सेंक रहे थे।

अदालत का यह आदेश फ्रांसीसी पत्रिका `क्लोजर` के खिलाफ ड्यूक और डचेस ऑफ कैम्ब्रिज की शिकायत के बाद आया है, जिसने ये तस्वीरें प्रकाशित की और बेची हैं। अदालत के आदेश के अनुसार, प्रकाशकों को 24 घंटे के भीतर तस्वीरों की मूल प्रतियां दम्पति को देनी होंगी।

बीबीसी के अनुसार, पत्रिका यदि इन तस्वीरों को फिर से प्रकाशित करती है या इन्हें बेचती है तो हर बार इस उल्लंघन के लिए उस पर 10,000 यूरो का जुर्माना लगाया जाएगा।

दम्पति का कहना है कि पत्रिका ने जो तस्वीरें प्रकाशित की हैं, वह उनकी निजता का हनन है। वे पत्रिका के साथ-साथ फोटो लेने वाले फोटोग्राफर पर भी मुकदमा चलाने पर विचार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि फ्रांसीसी पत्रिका के बाद इटली की पत्रिका `चाइ` ने भी केट मिडलटन की आपत्तिजनक तस्वीर प्रकाशित की। एक आयरिश पत्रिका ने भी यह तस्वीर प्रकाशित की, जिसके सम्पादक को फिलहाल निलम्बित कर दिया गया है। किसी ब्रिटिश समाचार पत्र ने तस्वीर प्रकाशित नहीं की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 19:59

comments powered by Disqus