नहीं रहे सउदी अरब के युवराज - Zee News हिंदी

नहीं रहे सउदी अरब के युवराज

दुबई : सउदी अरब के शहजादे सुल्तान बिन अब्दुल अजीज का निधन हो गया है। वह सउदी अरब के क्राउन प्रिंस, उप प्रधानमंत्री और रक्षा एवं गृह मंत्री भी थे।

 

86 वर्ष के शहजादे सुल्तान जून के बाद से इलाज के लिए ब्रिटेन में थे। उनके निधन के बाद अब उनके भाई प्रिंस नायेफ (78) शाह अब्दुल्ला के बाद देश के शाह बनने की पंक्ति में आ गए हैं।

 

सरकारी संवाद समिति एसपीए की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुलअजीज अपने भाई और शहजादे सुल्तान के निधन से दुखी हैं। बीमारी के कारण देश के बाहर उनका निधन हो गया है। सउदी टीवी कुरान की आयतों के साथ मक्का के काबा के फुटेज प्रसारित कर रहे हैं।

 

सउदी एजेंसी के मुताबिक, सुल्तान का शव आने के बाद उन्हें मंगलवार को रियाद में दफनाया जाएगा। सुल्तान बीमारी के कारण लंबे समय तक विदेश में रहे। उनका जुलाई में ऑपरेशन हुआ था, लेकिन उनकी बीमारी या सेहत के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की गई।

 

हालांकि हाल के सालों में आई कई खबरों के मुताबिक वह कैंसर से जूझ रहे थे। दूसरी ओर देश के 87 वर्षीय शाह भी अस्पताल में हैं। एक सप्ताह पहले उनकी पीठ का ऑपरेशन हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 22, 2011, 12:55

comments powered by Disqus