Last Updated: Monday, July 9, 2012, 21:44
अबुजा : नाइजीरिया में फुलानी कबीले के सदस्यों द्वारा ईसाई लोगों के गांवों पर हमले किए जाने के बाद भड़की हिंसा में दो सांसद सहित कम से कम 115 लोग मारे गए हैं।
अधिकारियों के अनुसार जोस शहर के आसपास शनिवार को भड़की हिंसा में कम से कम 115 लोग मारे गए हैं और हिंसा पर काबू के लिए क्षेत्र में कफ्र्यू लगा दिया गया है।
हालांकि हिंसा पर अब तक प्रभावी तरीके से काबू नहीं पाया जा सका है। हिंसा में दो सांसद भी मारे गए हैं जबकि एक सांसद कल हमले में बाल बाल बच गए। ये सांसद शनिवार को मारे गए 63 लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे थे। उसी दौरान हमलावरों ने एक और हमला किया। घायल सांसद को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 21:44