Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 12:37
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी बुधवार को मंत्रियों और शीर्ष सैन्य अधिकारियों की एक निर्णायक बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें अफगान के लिए नाटो के आपूर्ति मार्ग को फिर से खोलने पर फैसला किया जाएगा।
इस बैठक में गिलानी मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्यों के अलावा ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ कमिटी के प्रमुख जनरल शमीम वायीन, सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी और वायुसेना एवं नौसेना के प्रमुख मौजूद रहेंगे।
यह बैठक ऐसे वक्त बुलाई गई है, जब कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी संसद ने अमेरिका के संबंधों के संदर्भ में कुछ शर्तों को लेकर प्रस्ताव पारित किया था।
प्रस्ताव में संसद ने पाकिस्तान के हवाई एवं जमीनी मार्ग से नाटो के लिए हथियारों की आपूर्ति का विरोध करने के साथ ही पाकिस्तानी सीमा में अमेरिकी ड्रोन के हमले को रोके जाने का आह्वान किया था। इस प्रमुख बैठक से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तान की अपनी समकक्ष हिना रब्बानी खार से फोन पर बात की और दोनों ने व्यापक संबंधों को आगे बढ़ाने पर सहमति बनाई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 17, 2012, 18:07