Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 19:18
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज सुबह एक शक्तिशाली आत्मघाती कार हमले में नाटो के सैन्य काफिले को निशाना बनाया गया जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में आठ नाटोकर्मी शामिल हैं। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्वी काबुल में शाह शहीद रिहायशी इलाके में स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे विस्फोट हुआ। इसमें 37 राहगीर घायल हो गए। हमले में नाटो के दो सैनिक और चार कांट्रैक्टर तथा आठ अफगान नागरिक मारे गए।
हिज्ब-ए-इस्लामी नामक आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की है। यह संगठन तालिबान से अलग है। हमले में नाटो का एक एसयूवी वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया । अमेरिकी सैनिकों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आसपास की गलियों की घेराबंदी कर दी गयी। काबुल पुलिस के प्रवक्ता हशमत स्तानिकजई ने बताया, ‘स्थानीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजे आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदी टोयोटा कार को विदेशी बलों के एक काफिले के समीप उड़ा दिया।’
अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी सैयद कबीर अमीरी ने बताया कि स्थानीय अस्पतालों ने 37 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। हताहत हुए सभी नागरिक हैं । उन्होंने बताया कि कुछ शव इतनी बुरी तरह क्षत विक्षत हो गए हैं कि उन्हें पहचाना नहीं जा सकता। नाटो के अमेरिकी अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट क्वेंतेन रोरिख ने काबुल में गठबंधन के वाहनों को निशाना बनाए जाने की पुष्टि की और साथ ही बताया कि आगे की जानकारी बाद में जारी की जाएगी।
काबुल में पिछला बड़ा हमला नौ मार्च को हुआ था। उस समय साइकिल सवार एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में रक्षा मंत्रालय के बाहर नौ लोग मारे गए थे। यह हमला अमेरिकी विदेश मंत्री चक हेगल की काबुल यात्रा के दौरान किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 19:18