नाटो के ट्रकों से सड़कों को क्षति: पाक - Zee News हिंदी

नाटो के ट्रकों से सड़कों को क्षति: पाक


इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एक मंत्री ने कहा है कि उनके देश से होकर अफगानिस्तान जाने वाले उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के भारी कंटेनरों के कारण सड़कों को 100 अरब रुपये का नुकसान हुआ है। संघीय संचार मंत्री अरबाब आलमगीर खान ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने इस मुद्दे पर अमेरिकी अधिकारियों से बात की है, लेकिन अमेरिका ने पाकिस्तान को इस नुकसान का कोई मुआवजा नहीं दिया है।

 

समाचार पत्र डॉन ने खान के हवाले से कहा है कि भविष्य में इस तरह के मुफ्त परिवहन की इजाजत नहीं दी जाएगी और हमारे राजमार्गो का इस्तेमाल करने और उसे क्षति पहुंचाने के लिए कर वसूले जाएंगे। पाकिस्तान ने पिछले वर्ष 26 नवम्बर को नाटो के हवाई हमले में अपने 24 सैनिकों के मारे जाने के बाद अफगानिस्तान जाने वाले नाटो के आपूर्ति मार्ग बंद कर दिए थे। इस घटना से दोनों देशों के सम्बंध और बिगड़ गए थे। पिछले वर्ष दो मई को अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई के बाद से ही उनके रिश्ते बिगड़ने शुरू हो गए थे।

 

पाकिस्तान ने इसके पहले अनुमान लगाया था कि उसे अफगानिस्तान में नाटो बलों के भारी आवागमन के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़कों की मरम्मत के लिए लगभग 1.3 अरब डॉलर की जरूरत है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, April 20, 2012, 20:57

comments powered by Disqus