Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 10:04
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि उनकी सरकार नाटो के लिए आपूर्ति के रास्ते फिर से खोलने के मुद्दे पर किसी जल्दबाजी में नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले साल अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद नाटो के लिए आपूर्ति के रास्ते बंद करने का फैसला किया गया था । चीन में ‘बोआओ फोरम’ के सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पाकिस्तान लौटते वक्त विशेष विमान में पत्रकारों से बातचीत में गिलानी ने कहा कि राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति बन जाने के बाद ही इस मुद्दे पर कोई फैसला किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संसदीय समिति अफगानिस्तान जाने वाले रास्ते को फिर से खोलने के मुद्दे पर फैसला लेगी । गिलानी ने कहा ‘‘संसद में मौजूद सभी राजनीतिक दलों की नुमाइंदगी वाली समिति को फैसला करने दीजिए । समिति के फैसले के लिए सरकार की ओर से कोई समयसीमा तय नहीं की गयी है । हम आखिरी नतीजे का इंतजार करेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 15:34