नाटो ट्रकों की जांच करेगा पाकिस्तान

नाटो ट्रकों की जांच करेगा पाकिस्तान

नाटो ट्रकों की जांच करेगा पाकिस्तानइस्लामाबाद : पाकिस्तान, अफगानिस्तान में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) तक रसद सामग्री पहुंचाने वाले सभी ट्रकों की जांच करेगा। पाकिस्तान यह सुनिश्चित करना चाहता है कि उसके रास्तों से होकर जाने वाले ट्रक हथियार एवं गोलाबारूद न लेकर जाएं। सीमा शुल्क के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पिछले साल नवंबर में अपने सीमा चौकियों पर हुए नाटो के हवाई हमले के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में तैनात नाटो सैनिकों की रसद आपूर्ति के लिए अपने रास्तों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी।

इस हवाई हमले में पाकिस्तान के 24 सैनिक मारे गए थे। इस्लामाबाद ने हालांकि कुछ दिनों पहले रसद आपूर्ति के लिए अपने मार्गों को खोला है।

मार्ग खोले जाने के बाद काफी संख्या में ट्रक अफगानिस्तान में दाखिल हो चुके हैं लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में ट्रक अफगानिस्तान जाने के लिए कराची बंदरगाह पर खड़े हैं।

इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन द्वारा माफी मांगे जाने के बाद पाकिस्तान के रुख में नरमी आई और उसने अपने मार्गों को दोबारा खोलने का निर्णय लिया।

कराची सीमा शुल्क के प्रवक्ता कमर थाल्हो ने कहा, हमने पिछले समय में ट्रकों की बेतरतीब तरीके से जांच की है लेकिन अब यह काम सावधानी पूर्वक एवं नियमित रूप से किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 7, 2012, 21:25

comments powered by Disqus