नाटो फोटो सेशन से गायब रहे जरदारी - Zee News हिंदी

नाटो फोटो सेशन से गायब रहे जरदारी

 

वाशिंगटन : पाकिस्तान के राष्ट्रपति अफगानिस्तान के विषय पर शिकागो में नाटो सम्मेलन में हिस्सा लेने आए करीब 60 देशों के नेताओं के फोटो सत्र से गायब रहे।

 

इस बैठक में न केवल नाटो के सदस्य देशों के नेताओं ने बल्कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) में अपना योगदान दे रहे देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया।

 

फोटो सेशन से जरदारी की गैर हाजिरी के बारे में फिलहाल कोई कारण नहीं बताया गया है। इस सेशन में सभी नेता शामिल हुए।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 22, 2012, 14:04

comments powered by Disqus