'नाटो सम्मेलन में पाक का होना जरूरी' - Zee News हिंदी

'नाटो सम्मेलन में पाक का होना जरूरी'

 

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि अगले सप्ताह शिकागो में होने वाले नाटो देशों के शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान की भागीदारी महत्वपूर्ण है।

 

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा, पाकिस्तान को लेकर हम प्रगति कर रहे हैं और हम पूरे सप्ताह इसको लेकर कोशिश करेंगे। नाटो देशों ने फैसला किया है कि सम्मेलन में पाकिस्तान की मौजूदगी महत्वपूर्ण है।

 

नाटो ने इस शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को आमंत्रित किया है। बीते साल नवंबर में नाटो हमले के बाद से अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 09:18

comments powered by Disqus