नाटो हमला: पाक अपने रुख पर कायम

नाटो हमला: पाक अपने रुख पर कायम

नाटो हमला: पाक अपने रुख पर कायम इस्लामाबाद : नाटो हमलों में मारे गए सैनिकों के मामले में पाकिस्तान अभी भी अपने रुख पर कायम है कि अमेरिका को दोनों देशों के बीच छह महीने से चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए माफी मांग लेनी चाहिए। गौरतलब है कि पिछले वर्ष नवंबर में पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर नाटो हमले में पाकिस्तान के 24 सैनिक मारे गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान में अफगानिस्तान में नाटो सैनिकों की रसद आपूर्ति के रास्तों को बंद कर दिया था।

विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार का कहना है कि माफी तो घटना के तुरंत बाद के दिनों में ही मांगी जानी चाहिए थी, और यह सहयोग सिर्फ इसकी मांग नहीं कर रहा है, वह इसकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोकप्रिय राजनीतिक विचारों की जगह उच्च सिद्धांतों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

खार ने अमेरिका से उसके लोकतांत्रिक आर्दशों का पालन करते हुए पाकिस्तान के संसद की इच्छा का सम्मान करने को कहा है। पाकिस्तानी संसद ने प्रस्ताव पारित कर नाटो हमला मामले में अमेरिका को माफी मांगने को कहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 18:55

comments powered by Disqus