Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 07:42
वाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान की सीमावर्ती चौकियों पर नाटो के हवाई हमले की जांच का जिम्मा अपनी वायु सेना के एक शीर्ष जनरल को सौंपा है और पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान को जांच में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
नाटो के इस हमले में पाकिस्तान के 24 सैनिक मारे गए थे। अमेरिका ने हमले की जांच का काम फ्लोरिडा स्थित अमेरिकी मध्य कमान मुख्यालय के ब्रिगेडियर जनरल स्टीफन क्लार्क को सौंपा है।
उच्चस्तरीय जांच की घोषणा करते हुए अमेरिकी मध्य कमान के कमांडर जनरल जेम्स मैटिस ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सरकारों को जांच में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जांच टीम को अफगानिस्तान में तैनात नाटो नीत अंतरराष्ट्रीय सहायता बल (आईएसएएफ) से जानकारी जुटाने और उसे जांच में शामिल करने का भी निर्देश दिया गया है।
अमेरिकी वायु सेना के विशेष अभियान कमान मुख्यालय में तैनात क्लार्क से 23 दिसंबर तक प्रारंभिक रिपोर्ट देने को कहा गया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 13:12