‘नाटो हमले पर माफी की जानकारी नहीं’ - Zee News हिंदी

‘नाटो हमले पर माफी की जानकारी नहीं’



वाशिंगटन : पेंटागन ने कहा है कि पिछले साल 26 नवंबर को नाटो हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने पर उसने गहरा अफसोस जताया था, हालांकि इस घटना को लेकर पाकिस्तान से माफी मांगने संबंधी किसी कदम के बारे में उसे जानकारी नहीं है। एक मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पेंटागन के प्रवक्ता ने जॉर्ज लिटिल ने कहा कि मैं इस रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं करूंगा। आप जानते हैं कि हमने उस घटना पर गहरा अफसोस जताया था।

 

‘न्यूयार्क टाइम्स’ की खबर में कहा गया है कि अमेरिका इस घटना को लेकर पाकिस्तान से माफी मांगने पर विचार कर रहा है। इसमें यह भी कहा गया कि पेंटागन पाकिस्तानी सेना से रिश्ते सुधारने के प्रयास में बातचीत के लिए अपने एक शीर्ष अधिकारी को इस्लामाबाद भेज रहा है। अखबार के अनुसार, विदेश मंत्रालय अमेरिकी प्रशासन में जारी इस प्रस्ताव का समर्थन कर रहा है जिसमें 26 नवंबर को अमेरिकी हवाई हमले में पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के मामले में औपचारिक माफी मांगने की बात शामिल है।

 

एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से अखबार ने कहा है कि हमारा मानना है कि माफी रिश्तों में मददगार साबित होगी। अखबार के अनुसार, अमेरिकी केन्द्रीय कमान के कमांडर जनरल जेम्स एम मैट्टिस के इस महीने के अंत तक पाकिस्तान जाने की उम्मीद है जहां वह सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी से मुलाकात करके 26 नवंबर की घटना की जांच और नई सीमा समन्वय प्रक्रियाओं को लेकर चर्चा करेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 8, 2012, 15:31

comments powered by Disqus