Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 13:01
लंदन : अमेरिका विरोधी भावनाओं के चलते जबर्दस्त दबाव का सामना कर रहे पाकिस्तान ने कहा है कि 24 पाक सैनिकों की जान लेने वाले नाटो हमले विवाद में ब्रिटेन ओबामा प्रशासन के साथ मध्यस्थता करे।
यहां पाकिस्तान के उच्चायुक्त वाजिद शम्सुल हसन ने बताया कि विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग से घटना के तुरंत बाद बात की थी। इस बातचीत में उन्होंने ब्रिटेन से आग्रह किया था कि पाकिस्तान तथा अमेरिका के बीच बेहतर समझ के लिए वह बीच में पड़े और मध्यस्थ के रूप में काम करे।
हसन ने ‘द गार्जियन’ को बताया कि हेग ने रविवार को खार द्वारा किए गए आग्रह का सहानुभूतिपूर्ण तरीके से जवाब दिया। शनिवार को नाटो के हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 18:31