Last Updated: Monday, March 11, 2013, 10:42
मास्को : मशहूर अफगानी अभिनेता नजर मोहम्मद मजनोनयार हेलमंदी की दक्षिणी अफगानिस्तान में नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) के हवाई हमले में मौत हो गई। हेलमंदी ने दर्जनभर से ऊपर आतंकवाद विरोधी एवं नशे के अवैध व्यापार विरोधी फिल्मों में काम किया था। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, हेलमंदी के भाई दिलावर ने बताया कि हेलमंदी को आतंकवादी संगठन ने सरकार का जासूस होने के संदेह में बंधक बनाया था। हेलमंद प्रांत में नाटो द्वारा किए गए हवाई हमले में हेलमंदी सहित तीन आंतकवादी भी मारे गए।
दिलावर ने न्यूज चैनल को बताया कि हथियारों से लैस आतंकवादियों ने खोस्काबी क्षेत्र से हेलमंदी का अपहरण किया था, वह अपनी बीमार बहन से मिलने वहां गए थे। भाई के शव की शिनाख्त करने वाले दिलावर के मुताबिक जब आतंकवादी हेलमंदी से पूछताछ कर रहे थे तभी नाटो का हवाई हमला हुआ और आतंकवादियों के साथ वह भी मारे गए।
पुलिस मुख्यालय ने नाटो के हवाई हमलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हमले में आतंकवादी सरगना मोहम्मद आलम भी मारा गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 10:42