नामांकन रद्द होने के खिलाफ मुशर्रफ ने दायर की अपील

नामांकन रद्द होने के खिलाफ मुशर्रफ ने दायर की अपील

नामांकन रद्द होने के खिलाफ मुशर्रफ ने दायर की अपीललाहौर : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक संसदीय क्षेत्र के लिए दाखिल अपने नामांकन को रद्द किए जाने के खिलाफ अपील दायर की। कसूर के चुनावी क्षेत्र में दस्तावेज खारिज किए जाने के खिलाफ याचिका बुधवार को एक चुनाव प्राधिकरण में दाखिल की गई। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा आवेदनों को खारिज किए जाने के फैसलों को चुनौती देने का कल ही अंतिम दिन था।

वकील सलमान सफदर द्वारा दायर की गई अपील में मुशर्रफ ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में इस देश की दस साल तक सेवा की है लेकिन कसूर में निर्वाचन अधिकारी ने उनके नामांकन पत्र खारिज कर दिए। मुशर्रफ ने कहा कि उनके नामांकन पत्र अन्य चुनावी क्षेत्र खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के चितराल में स्वीकृत कर लिए गए हैं।

मुशर्रफ ने न्यायाधिकरण से कहा कि निर्वाचन अधिकारी का फैसला एक ओर रखकर उन्हें आगामी 11 मई को कसूर में होने वाले चुनावों में शामिल होने की इजाजत दी जाए। इस पूर्व सैन्य शासक ने चार संसदीय चुनाव क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दायर किए थे। हालांकि उनके पत्रों को निर्वाचन अधिकारियों ने कराची, कसूर और इस्लामाबाद में रद्द कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 14:31

comments powered by Disqus