नार्वे में भारतीय दंपति ने याचिका दायर की

नार्वे में भारतीय दंपति ने याचिका दायर की

ओस्लो : अपने सात साल के बेटे से गंभीर दुर्व्यवहार करने के मामले में दोषी करार भारतीय साफ्टवेयर कर्मचारी और उनकी पत्नी ने नार्वे में उपरी अदालत में याचिका दायर की है।

चंद्रशेखर वल्लभानेनी और उनकी पत्नी अनुपमा को पुलिस ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था और ओस्लो की जिला अदालत ने उन्हें बच्चे से र्दुव्‍यवहार करने और उसे धमकी देने के मामले में मंगलवार को क्रमश: 18 और 15 महीने की सजा सुनाई थी।

सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अब उपरी अदालत में याचिका दायर की है। सूत्रों ने कहा कि इस मामले में सुनवाई गुरुवार को होनी है।

ओस्लो की जिला अदालत के अनुसार, दंपति ने जानबूझकर अपने बेटे के पैर को गर्म चम्मच या इसी आकार के दूसरे सामान से जलाया जिससे बच्चे के शरीर पर तीन गुणा पांच सेंटीमीटर का निशान बन गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 17:07

comments powered by Disqus