Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 13:32
ओस्लो: नॉर्वे में 77 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारे ऐन्डर्स बेहरिंग ब्रेवेरिक को मानसिक रूप से स्वस्थ (समझदार), अदालती सुनवाई तथा जेल की सजा के लिए उपयुक्त घोषित किया गया है। गौर हो कि ब्रेवेरिक 77 लोगों की हत्या तथा आतंक फैलाने का दोषी है।
मंगलवार को एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दूसरे मनोरोग मूल्यांकन के बाद उसे मानसिक रूप से स्वस्थ घोषित किया गया है। ब्रेवेरिक के दूसरे मूल्यांकन का आदेश जनवरी में एक अदालत ने दिया था। उसके मानसिक तौर पर पागल के आकलन के बाद पिछले साल इसकी व्यापक आलोचना हुई थी एक पागल को आपराधिक कार्यों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।
ब्रेवेरिक के खिलाफ निर्दयता से पिछले साल जुलाई में 77 लोगों के मारे जाने के मामले में 16 अप्रैल को सुनवाई होगी। अब उसके मानसिक रूप से स्वस्थ होने को लेकर स्थिति स्पष्ट होने पर ही तय होगा कि उसे किसी मनोरोग वार्ड में भेजा जाएगा या जेल में। अभियोजन पक्ष ने पहले इस 33 वर्षीय दक्षिणपंथी उग्रवादी को पागल करार दिया था और जेल की बजाय इसके मनोरोग देखभाल पर जोर दिया था। जब तक कि इसके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में नई जानकारी परीक्षण में सामने न आ जाए। चूंकि इसके खिलाफ अदालत में सुनवाई इसी महीने होना तय है। वहीं, ब्रेवेरिक ने 22 जुलाई के हमलों को स्वीकार किया है, लेकिन किसी तरह के अपराध बोध से इनकार किया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 10, 2012, 22:03