Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 09:09
मानागुआ : निकारागुआ के समुद्री तट पर 6.5 तीव्रता का भूंकप का आया जिससे इमारतें हिल गई। किसी बड़ी क्षति की खबर नहीं है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप राजधानी मानागुआ से 90 किलोमीटर दूर पश्चिम प्रशांत महासागर में 35 किलोमीटर की गहराई पर दिन में 11 बजकर 34 मिनट (जीएमी समयानुसार शाम 5 बजकर 34 मिनट) पर आया। निकारागुआ के अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद 5.0 और 5.3 तीव्रता के दो और झटके आए।
भूकंप से तटीय शहरों में कंपन हुआ और राजधानी में लोगों ने इसे महसूस भी किया। लेकिन इससे किसी के हताहत होने या किसी तरह की बड़ी क्षति की खबर नहीं मिली है। भूकंप विज्ञानी एंजेलिका मुनोज ने बताया कि भूकंप शक्तिशाली था और लगभग पूरे देश में इसके झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि अभी भूकंप के और झटके आ सकते हैं।
भूकंप से मानागुआ से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लियोन शहर में स्थित एक चर्च का गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं राजधानी में लोगों ने बताया कि कंपन की वजह से चीजें जमीन पर गिरने लगी थीं। यहां मोबाइल फोन सेवा और इंटरनेट भी कुछ मिनटों के लिए बाधित हो गए। यूएस पैसेफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने बताया कि भूकंप की वजह से सुनामी का कोई खतरा नहीं है लेकिन स्थानीय और मामूली सुनामी आ सकती है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 16, 2013, 09:09