नियम-कायदों को लेकर अमेरिकी सांसद नई दिल्ली से खफा

नियम-कायदों को लेकर अमेरिकी सांसद नई दिल्ली से खफा

नियम-कायदों को लेकर अमेरिकी सांसद नई दिल्ली से खफा वाशिंगटन : अमेरिका के वरिष्ठ सांसदों ने भारत की व्यापार नीतियों की आलोचना करते हुए कहा है कि नई दिल्ली नियमों के मुताबिक चलने की इच्छुक नहीं है। कांग्रेस सदस्य मारशा ब्लैकबर्न ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा, ‘जब आप भारत की औद्योगिक नीति की ओर देखते हैं तो वहां व्यापार अवरोध, बड़े पैमाने पर पायरेसी, कर संबंधी भेदभाव और हमारी बौद्धिक संपत्ति अधिकारों का पूरा अनादर होता है। आप पाते हैं कि भारत एक ऐसा देश है जो फिलहाल नियमों के अनुसार चलने का इच्छुक नहीं है।’

उन्होंने भारतीय राजदूत निरूपमा राव की ओर से लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा, ‘सबसे खराब बात यह है कि वे इसको छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। इसका उदाहरण भी है। पिछले सप्ताह भारत की राजदूत ने मेरे कार्यालय को एक पत्र भेजकर अपने उन व्यवहारों का बचाव किया जिसकी वजह से अमेरिका में लाखों लोगों के रोजगार खत्म हो रहे हैं।’ बौद्धिक संपत्ति अधिकार को लेकर भारतीय नीतियों पर चिंता जाहिर करते हुए कांग्रेस सदस्य लियोनार्ड लांस ने कहा कि अमेरिका को बौद्धिक संपत्ति अधिकार की रक्षा के क्षेत्र में अपने नेतृत्व का प्रदर्शन करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 29, 2013, 09:00

comments powered by Disqus