Last Updated: Friday, August 16, 2013, 19:18
सिडनी: न्यूजीलैंड में एक महिला ने नींद की हालत में न केवल सैकड़ों किलोमीटर तक कार दौड़ाई, बल्कि अपने सेल फोन से कई एसएमएस भी किए। फेयरफैक्स मीडिया समूह के मुताबिक पुलिस प्रमुख डेव लिट्टन ने बुधवार को बताया कि महिला के एक मित्र ने पुलिस को फोन पर जानकारी दी कि नींद की दवा लेने के बाद महिला हैमिल्टन शहर स्थित अपने घर से अपने कार में निकल पड़ी है।
यह महिला नींद की बीमारी पीड़ित है और 10 माह पहले भी वह नींद में कई किलोमीटर कार चलाकर गई थी। माउंट माउंगानुई स्थित अपने पुराने बीचहाउस के सामने पाए जाने के बाद उसे अपनी यात्रा के बारे में कुछ भी पता नहीं था। लिट्टन ने कहा कि उसके रिश्ते के भाई ने उसे स्टीयरिंग व्हील पर निढ़ाल अवस्था में सोते पाया।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने चिकित्सकीय परिक्षण लंबित रहने तक उसे कार चलाने से रोकने के लिए तुरंत अदालती आदेश के लिए आग्रह किया है।
पुलिस ने महिला के सेल फोन की स्थिति के सहारे कार का पीछा किया। महिला सेल फोन से टेक्स्ट मैसेज भेज रही थी। करीब पांच घंटे या इससे ज्यादा देर तक कार चलाती हुई महिला ने करीब 300 किलोमीटर की दूरी तय की। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 16, 2013, 19:18