Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 14:23

वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन की एक शीर्ष अधिकारी जे कार्नी ने कहा है कि एक भारतीय अमेरिकी का मिस अमेरिका का खिताब जीतना बहुत अच्छी बात है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कार्नी ने भारतीय अमेरिकी नीना दावुलुरी की उपलब्धि पर राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर कल संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी बात है। मैंने ओबामा से अभी तक इस बारे में बात नहीं की है इसलिए मुझे नहीं पता कि वह इस बारे में क्या सोचते हैं।
नीना मिस अमेरिका का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय अमेरिकी हैं। 24 वर्षीय नीना ने एक साक्षात्कार के दौरान उनके खिताब जीतने के बाद उन पर हुई नस्लीय टिप्पणियों को नज़रअंदाज करते हुए विविधता को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। नीना ने सोशल मीडिया नेटवर्क पर उनके खिलाफ नस्ली संदेशों के बारे में पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव है लेकिन एक नकारात्मक ट्वीट और एक नकारात्मक पोस्ट के अलावा मेरे समर्थन में दर्जनों सकारात्मक टिप्पणियां थीं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 19, 2013, 14:23