नीलाम होगी अब्राहम लिंकन की दूरबीन - Zee News हिंदी

नीलाम होगी अब्राहम लिंकन की दूरबीन



लॉस एंजिलिस : अब्राहम लिंकन की एक दूरबीन की नीलामी होगी। यह दूरबीन तब की है जब वाशिंगटन के फोर्ड थियेटर में 14 अप्रैल 1865 को उनकी हत्या कर दी गयी थी। नाटक ‘आवर अमेरिकन कजिन’ देखने के दौरान लिंकन के साथ उस समय एक दूरबीन भी थी, जब जॉन विल्कस बूथ ने राष्ट्रपति के थियेटर बॉक्स में जाकर निकट से उनपर गोलियां बरसा दी थी।

 

लॉस एंजिलिस स्थित नेट सेंडर्स नीलामी के मुताबिक काले और सुनहरे रंग की जर्मनी निर्मित इस दूरबीन का आर्मी कैप्टन जेम्स मैककेमली को तब पता चला जब उन्होंने लिंकन को निकट के पीटरसन हाउस में पहुंचाया। यहीं पर कुछ समय बाद उन्होंने अंतिम सांस ली थी।

 

नीलामी घर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, यह दूरबीन मैककेमली के परिवारवालों की तीन पीढ़ियों के पास रही। 1968 में फोर्ड थियेटर नेशनल पार्क कलेक्शन ने मैककेमली के पड़पोते को इसके बारे में सूचित किया था। बाद में इस दूरबीन को फोर्ब्स पत्रिका के वारिस मैल्कम फोर्ब्स सीनियर ने 1979 में खरीद लिया। इसकी बिक्री 500,000 डॉलर से 700,000 डॉलर के बीच होने की उम्मीद है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 15:31

comments powered by Disqus