नेट सामग्री पर कुछ रोक लगाएगी गूगल - Zee News हिंदी

नेट सामग्री पर कुछ रोक लगाएगी गूगल



न्यूयार्क/नई दिल्ली : इंटरनेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल ने अपने ब्लागर प्लेटफार्म पर विभिन्न देशों के नियमों के अनुसार सामग्री उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। कुछ दिन पहले माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर ने भी इसी तरह का कदम उठाया था। इंटरनेट को नियमन में बांधने के लिए भारत सहित विभिन्न देशों द्वारा कदम उठाए जाने को लेकर चल रही बहस के बीच गूगल भी ऑनलाइन कंटेंट पर कुछ रोक लगाने जा रही है।

 

कंपनी ने कहा है कि वह विभिन्न देशों के हिसाब से अलग-अलग सामग्री पर प्रतिबंध लगा सकेगी। इसका मतलब यह है कि यदि कोई ब्लाग आस्ट्रेलियाई कानून का उल्लंघन करता है, तो गूगल उसे आस्ट्रेलिया में ब्लाक कर सकती है, जबकि बाकी देशों में वह चालू रह सकता है। गूगल ने कहा कि वह आगामी सप्ताहों में अपने ब्‍लॉगर प्लेटफार्म पर देश विशेष वाला यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (यूआरएल) लगाने जा रही है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, February 3, 2012, 19:16

comments powered by Disqus