नेतनयाहू ने गाजा पर किए हमले को स्‍वीकारा

नेतनयाहू ने गाजा पर किए हमले को स्‍वीकारा

नेतनयाहू ने गाजा पर किए हमले को स्‍वीकारा जेरुसलम : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी पर इजरायली वायुसेना द्वारा किए गए हमले की बात स्वीकार की है। इस हमले में आतंकी समूह सैलाफिस्ट का एक आतंकी मारा गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सर्बिया के राष्ट्रपति तोमिस्लैव निकोलिक के साथ हुई एक बैठक की शुरुआत में नेतनयाहू ने कहा कि आज हमने एलियट पर रॉकेट से किए गए आपराधिक हमले में शामिल रहे एक आतंकवादी को मार गिराया है।

उन्होंने कहा कि मैंने कहा कि हम इसकी अनदेखी नहीं करेंगे। हमारी कार्रवाई हमारी नीतियों का विस्तार है। हम गाजा पट्टी या सिनाई से होने वाले छिटपुट हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे। नेतनयाहू ने कहा कि हम इजराइल के नागरिकों की रक्षा के लिए कार्रवाई करेंगे और हम कार्रवाई कर रहे हैं। नवंबर, 2012 में `पिलर ऑफ डिफेंस` अभियान की शुरुआत के बाद पहली बार इजरायल ने किसी खास व्यक्ति पर हवाई हमला किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 11:34

comments powered by Disqus