Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 17:11
यरूशलम : प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने व्यापक आधार वाली गठबंधन सरकार बनाने के लिए मुख्य विपक्षी कदीमा पार्टी से हाथ मिलाने के बाद आम चुनावों कराने की घोषणा को आज रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि यह फलस्तीन के साथ शांति वार्ता को आगे बढ़ाएगा।
कदीमा पार्टी को शामिल करने से संबंधित समझौते की घोषणा इस साल सितंबर में तय समय से पूर्व चुनाव कराने की घोषणा करने के एक दिन बाद की गई। मुख्य विपक्षी पार्टी के साथ आश्चर्यजनक समझौता ईरानी परमाणु संयंत्रों पर संभावित हमले के लिए नेतन्याहू को संसद में जबर्दस्त बहुमत दिलाएगा।
कदीमा पार्टी के नव निर्वाचित अध्यक्ष शाउल मोफाज के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में नेतन्याहू ने संवाददाताओं से कहा कि नई एकता सरकार इस्राइल में स्थिरता लाएगी। लेकिन लेबर पार्टी के नेता शेली यासीमोविच ने इस कदम की आलोचना करते हुए इसे ‘कायरों का गठबंधन’ करार दिया। पूर्व पत्रकार यासीमोविच अब विपक्ष के नेता नियुक्त होंगे। उन्होंने कहा कि यह इस्राइल के राजनैतिक इतिहास में सर्वाधिक हास्यास्पद मोड़ होगा जिसे कोई भी कभी नहीं भूलेगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 22:41