नेपाली कांग्रेस का नेतृत्व करने को तैयार हूं : प्रचंड

नेपाली कांग्रेस का नेतृत्व करने को तैयार हूं : प्रचंड

नेपाली कांग्रेस का नेतृत्व करने को तैयार हूं : प्रचंडकाठमांडू : माओवादी प्रमुख प्रचंड ने मंगलवार को कहा कि यदि सभी राजनीतिक दल संविधान सभा की बहाली के लिए तैयार हो जाते हैं तो उनकी पार्टी नए संविधान को लागू कराने के लिए नेपाली कांग्रेस का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार है।

राजधानी में फेडरल डेमोकट्रिक रिपब्लिक एलायंस (एफडीआरए) की बैठक के समापन पर प्रचंड ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, यदि सभी राजनीतिक दल संविधान सभा की बहाली कर संविधान निर्माण के मुद्दे को सुलझाने के लिए तैयार हैं तो मेरी पार्टी नए संविधान को लागू कराने के लिए कांग्रेस का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार है।

प्रचंड ने कहा, नए संविधान की घोषणा करने के लिए संविधान सभा को संक्षिप्त अवधि के लिए बहाल किया जा सकता है। माओवादी प्रमुख ने कहा कि सभी पार्टियों द्वारा की गई एक संधि के अनुसार नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन हो सकता है।

उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के बीच पिछले वर्ष हुई इस पांच सूत्री संधि के अनुसार नए संविधान की घोषण या उसे लागू करने की स्थिति आने पर नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व में नई सरकार का गठन किया जा सकता है।

प्रचंड ने कहा कि संविधान लागू नहीं करने की स्थिति में नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। माओवादी प्रमुख ने दावा किया कि राजनीतिक दलों के बीच हो रही वार्ता साकारात्मक दिशा में मुड़ रही है।

इस बीच, मधेसी पीपुल्स राइट्स फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने राष्ट्रपति राम बरन यादव से आग्रह किया है कि वह इस राजनीतिक गतिरोध की समाप्ति के लिए हस्तक्षेप करें। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 19:14

comments powered by Disqus