नेपाल के उप प्रधानमंत्री का इस्तीफा

नेपाल के उप प्रधानमंत्री का इस्तीफा

काठमांडो : नेपाल में नए संविधान के निर्माण को एक और झटका लगा है। संविधान को तैयार करने की जिम्मेदारी संभाल रही संविधान सभा के कार्यकाल में विस्तार को लेकर उप प्रधानमंत्री ने माओवादी नेतृत्व वाली सरकार से इस्तीफा दे दिया।

‘नेपाली कांग्रेस’ के नेता और उप प्रधानमंत्री कृष्णा सिताउला ने माओवादी नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से इस्तीफा देते हुए कहा कि संविधान सभा के कार्यकाल का 27 मई के आगे विस्तार करने का उनकी पार्टी कड़ा विरोध करती है। सिताउला ने कहा कि संविधान के तय समय सीमा 27 मई तक पूरा होने की कोई संभावना नहीं है ऐसे में कैबिनेट में रह कर सरकार का समर्थन करने का कोई अर्थ नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ संविधान समिति के कार्यकाल को बढ़ाया नहीं जा सकता है। कुछ माह पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि संविधान सभा का कार्यकाल 27 मई तक के लिए निर्धारित किया जा रहा है और उसमें फिर विस्तार नहीं किया जाएगा। राजनीतिक दलों को संविधान निर्माण की प्रक्रिया इसी सीमा में पूरी करनी होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 19:11

comments powered by Disqus