Last Updated: Sunday, October 16, 2011, 09:45
नई दिल्ली : नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई चार दिनों के आधिकारिक दौरे पर 20 अक्तूबर को भारत पहुंचेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत होगी।
भट्टाराई प्रधानमंत्री मनमहोन सिंह के साथ वार्ता करने के साथ ही राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि भट्टाराई भारत के कारोबारी समुदाय, समाज और बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत करेंगे।
बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री भट्टाराई के इस दौरे से दोनों पक्षों को परस्पर हितों के मुद्दों पर चर्चा करने और आपसी रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने का मौका मिलेगा। इससे पहले सितंबर में मनमोहन और भट्टाराई संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर मिले थे।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 16:12