Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 22:25
काठमांडू : भारत नरेश ज्ञानेंद्र के सत्ता हथियाने और राजनीतिक स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने के आठ साल बाद अब नेपाल को फिर से सैन्य आपूर्ति बहाल करेगा। नेपाली सेना मुख्यालय के जन संपर्क निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि भारत ने रक्षा उपकरणों, मुख्य रूप से साजोसामान की आपूर्ति तथा वाहनों की आपूर्ति बहाल करने का फैसला किया है।
फरवरी, 2005 में ज्ञानेंद्र शाह के सत्ता हथियाने और राजनीतिक स्वतंत्रता को नियंत्रित करने के बाद भारत सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने नेपाल को सैन्य आपूति रोक दी थी। जिन उपकरणों की आपूर्ति की बहाली की जानी है उनमें वाहन, वर्दी, संचार उपकरण शामिल हैं। अधिकारी ने इसे स्पष्ट किया कि नेपाली सेना के नियमित अभियानों के लिए कुछ हद तक हथियारों और गोला बारूद की आपूर्ति शामिल है।
बीते मंगलवार को विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के नेपाल दौरे के बाद भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा था, ‘नेपाली सेना में पूर्व माओवादी लड़ाकों के सफल एकीकरण और नेपाली सेना की ओर से सैन्य उपकरणों के आयात के फैसले के मद्देनजर आने वाले महीनो में नेपाल को इनकी आपूर्ति की जाएगी।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 11, 2013, 22:25