Last Updated: Monday, July 8, 2013, 20:01
काठमांडो : नेपाल ने बोधगया में ऐतिहासिक महाबोधि मंदिर में सिलसिलेवार बम धमाकों के मद्देनजर अपने यहां सभी बौद्ध स्थलों की सुरक्षा कड़ी कर दी है।
जिन स्थानों की सुरक्षा बढ़ाई गई है उनमें लुम्बिनी भी हैं जहां करीब 2,600 साल पहले भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था।
नेपाल पुलिस के प्रवक्ता नवराज सिलवाल ने कहा, भारत में बौद्ध मंदिर पर हमले को देखते हुए हम जल्द ही बौद्ध स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 20:01