Last Updated: Saturday, June 1, 2013, 17:01
काठमांडो : सात व्यक्तियों को ले जा रहा एक छोटा विमान शनिवार को नेपाल में एक हवाईअड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन उसमें सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई।
अधिकारियों ने बताया कि सीता एयर के विमान का डैना घने कोहरे के कारण उतरते समय दीवार से टकरा गया।
हादसा स्थानीय समय के अनुसार सुबह सात बजकर दस मिनट पर हुआ। विमान ने नेपालगंज से उड़ान भरी और वह उत्तर पश्चिम नेपाल के हुमला जिले में सिमिकोट हवाई अड्डे पर उतर रहा था।
नेपालगंज के स्टेशन मैनेजर परशुराम चौधरी ने कहा, ‘विमान घने कोहरे में उतर रहा था तभी उसके डैने दीवार से टकरा गए और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’ अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी पांच यात्री और चालक दल के दोनो सदस्य सुरक्षित हैं।
हादसे में विमान के बाएं डैने को नुकसान पहुंचा।
सितंबर 2012 में इसी एयरलाइन का एक छोटा विमान काठमांडो में त्रिभुवन अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के फौरन बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में विमान में सवार सभी 19 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ब्रिटेन के सात और चीन के पांच नागरिक थे। (एजेंसी
First Published: Saturday, June 1, 2013, 17:01