Last Updated: Sunday, September 25, 2011, 04:20
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोकाठमांडू: नेपाल में काठमांडू से 28 किलोमीटर दूर एक विमान रविवार को हादसे का शिकार हो गया जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में मरनेवालों में 10 भारतीय शामिल और ज्यादातर लोग तमिलनाडु के थे. विमान में सवार 6 यूरोपियन और 3 नेपाली लोगों की भी मौत हो गई है. विमान में कुल 19 यात्री सवार थे जिसमें एक व्यक्ति को बचा लिया गया है लेकिन बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
यह हादसा रविवार को सुबह साढ़े सात बजे ललितपुर के पास हुआ. यह विमान बुद्ध एयरलाइंस का था. नेपाल में मौसम काफी खराब है और वहां लगातार तेज बारिश हो रही है. बताया जा रहा है कि यह विमान सैलानियों को माउंट एवरेस्ट की सैर कराने के बाद लौटकर जा रहा था और उसी दौरान यह हादसा हुआ.
विमान का ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से एटीसी का संपर्क आखिरी बार सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर हुआ था और उसके बाद विमान का संपर्क टूट गया और वह हादसे का शिकार हो गया. नेपाल की सेना विमान को तलाशने में जुटी है और फिलहाल किसी भी उड़ान को मौसम साफ होने तक रोक दिया गया है.
First Published: Sunday, September 25, 2011, 11:58