Last Updated: Monday, January 7, 2013, 21:42
काठमांडो : भारत ने नेपाल के दक्षिणी हिस्से में स्कूल की इमारत के निर्माण के लिए 3.957 करोड़ रुपये की मदद देने का वादा किया है।
काठमांडो स्थित भारतीय दूतावास और शहरी विकास एवं भवन निर्माण तथा श्री लक्ष्मीनिया जनता सेकंडरी स्कूल के बीच आज एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। भारत की इस मदद से तीन मंजिला इमारत का निर्माण होगा।
भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नेपाल-भारत आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के तहत यह सहयोग दिया जा रहा है।
धनुषा जिले के कुम्हरौदा गांव में स्कूल की नई इमारत बनने से सुविधाओं में इजाफा होगा। यहां 1500 से अधिक छात्र हैं जिनमें करीब 44 फीसदी लड़कियां हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 21:42