Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 20:37
काठमांडो : पाकिस्तान के तीन नागरिकों को पांच किलोग्राम सफेद हेरोइन रखने के आरोप में नेपाल के एक पर्यटक हब से गिरफ्तार किया गया। इस हेरोइन की कीमत 10 करोड़ रूपये आंकी गई है। नेपाल पुलिस के मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक राणा बहादुर चंद ने कहा कि उन्हें खुफिया खबर मिलने के आधार पर थामेल में एक होटल के कमरे से कल गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यहां से चार किलो और 64 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने बाकी की एक किलोग्राम हेरोइन एक महिला पाकिस्तानी नागरिक के पास से जब्त की। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान कराची के सैयद मजहर हुसैन काजमी (38), रावलपिंडी की साहिदा परवीन (50) और अता मुहम्मद शाह (56) के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि साहिदा ने अपने बैग में एक किलोग्राम हेरोइन छिपा रखा था। यह मादक पदार्थ पाकिस्तान से काठमांडो लाया गया जहां से इसे तीसरे देश ले जाना था। काठमांडो जिला अदालत में आज आरोपियों को पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 20:37