नेपाल: 11 संघीय राज्य बनाने पर सहमति - Zee News हिंदी

नेपाल: 11 संघीय राज्य बनाने पर सहमति

 

काठमांडो: नेपाल में बड़े राजनैतिक दलों के बीच 11 संघीय राज्य बनाने और राष्ट्रपति के प्रत्यक्ष निर्वाचन समेत मिश्रित राजनैतिक व्यवस्था अपनाने पर मंगलवार को सहमति बन गई। यह समझौता कई दौर की वार्ता के बाद हुआ। इसने 27 मई की निर्धारित की गई समयसीमा तक नए संविधान की घोषणा किए जाने का रास्ता साफ कर दिया है।

 

बैठक में मौजूद सीपीएन-यूएमएल के वरिष्ठ नेता भीम रावल ने कहा कि तीन बड़े राजनैतिक दलों यूसीपीएन-माओवादी, नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल के बीच संघीय ढांचे, शासन के स्वरूप समेत अहम मुद्दों पर समझौता हुआ। तीन बड़े राजनैतिक दलों के पास 601 सदस्यीय संविधान सभा में दो तिहाई से अधिक सीटें हैं। इसका मतलब है कि उनके प्रस्ताव अंगीकृत हो जाएंगे।
रावल ने कहा कि राजनैतिक दलों ने संघीय ढांचे के तहत 11 राज्यों और शासन के स्वरूप के तौर पर मिश्रित व्यवस्था पर सहमति जताई है।

 

हालांकि, राज्यों के नाम और उनकी सीमाओं पर पार्टियों के बीच फैसला होना अब भी बाकी है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 23:45

comments powered by Disqus