Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 10:53

केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है लेकिन उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। यह जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता मैक महाराज ने कहा कि मंडेला की हालत अभी भी नाजुक है लेकिन उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। महाराज का यह बयान सोमवार को राष्ट्रपति जैकब जुमा द्वारा मंडेला की सेहत का जायजा लेने के बाद आया है।
महाराज ने कहा कि जूमा ने मंडेला को पूरे देशवासियों के प्यार और समर्थन का भरोसा दिलाया है। यह 18 जुलाई को मंडेला के 95वें जन्मदिन के बाद उनकी सेहत की पहली आधिकारिक जानकारी दी गई है। महाराज ने कहा कि 18 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति के जन्मदिन पर इस साल का सबसे बड़ा जश्न मनाया गया, जिसके लिए कई लोग आगे आए और मंडेला के सम्मान में सामुदायिक कार्यों में हिस्सा लिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 10:53