नेशनल असेंबली के सत्र के लिए इस्लामाबाद पहुंचे शरीफ

नेशनल असेंबली के सत्र के लिए इस्लामाबाद पहुंचे शरीफ

नेशनल असेंबली के सत्र के लिए इस्लामाबाद पहुंचे शरीफइस्लामाबाद : सांसद के रूप में अपनी पिछली पारी के 14 साल बाद आज पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ नेशनल असेंबली के नए सत्र में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे। यह सत्र नवाज शरीफ को रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए तैयार है।

इस्लामाबाद में संसद के निचले सदन या नेशनल असेंबली के सत्र में शामिल होने के लिए 63 वर्षीय शरीफ ने अपने करीबी सहयोगियों के साथ पहले लाहौर से रावलपिंडी तक के लिए उड़ान भरी। उसके बाद वे इस्लामाबाद पहुंचे।

रावलपिंडी हवाईअड्डे पर मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में शरीफ ने बीते 11 मई को हुए आम चुनावों के जरिए ‘शांतिपूर्ण सत्तापरिवर्तन’ पर संतोष जाहिर किया। पाकिस्तान के लोगों को चुनावों के जरिए एक बदलाव लाने का अवसर देने के लिए उन्होंने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस आंदोलन में मेरी और मेरी पार्टी की भूमिका होना सौभाग्य की बात है। यह बहुत अच्छी बात है कि पाकिस्तान में शांतिपूर्ण ढंग से सत्तापरिवर्तन हो रहा है।’’

सफेद रंग की गाड़ी से इस्लामाबाद रवाना होने से पहले शरीफ ने कहा, ‘‘अल्लाह ने चाहा तो भविष्य में और भी शांतिपूर्ण सत्तापरिवर्तन होंगे, जहां सरकारें जनमत के जरिए आएंगी और जाएंगी। इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है?’’ नेशनल असेंबली के सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित सांसद शपथ ग्रहण करेंगे।

इसके बाद तीन जून को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा जबकि प्रधानमंत्री का चुनाव पांच जून को होगा। सदन के नेता के रूप में शरीफ का चयन निश्चित ही माना जा रहा है क्योंकि 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में पीएमएल-एन के 180 से ज्यादा सदस्य हैं।

शरीफ के नेतृत्व वाले पीएमएल-एन की पिछली सरकार को वर्ष 1999 में पूर्व सैन्य प्रमुख परवेज मुशर्रफ की अगुवाई में हुए सैन्य तख्तापलट के जरिए हटा दिया गया था। शरीफ को गिरफ्तार करके सउदी अरब में निर्वासन पर भेज दिया गया था। वर्ष 2007 में वे पाकिस्तान लौट आए लेकिन वह वर्ष 2008 के आम चुनावों में शामिल नहीं हुए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 1, 2013, 15:23

comments powered by Disqus