Last Updated: Sunday, March 11, 2012, 12:46
नैरोबी : नैरोबी बस स्टेशन पर हुए एक ग्रेनेड हमले में कम से कम छह लोग मारे गए और 63 अन्य घायल हो गए। केन्या के गृह मंत्री जार्ज सैतोती द्वारा रविवार को जारी मृतकों की संख्या संबंधी बयान में यह जानकारी दी गयी है।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया, मृतकों की संख्या छह हो गयी है तथा केन्याता राष्ट्रीय अस्पताल में 63 लोगों का इलाज चल रहा है जिनमें से 11 की हालत गंभीर है। शनिवार को हुए इस हमले के लिए इस्लामी शेबाब मिलिशिया को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जिनसे केन्याई सैनिक पड़ोसी सोमालिया में संघर्ष कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 11, 2012, 18:16