नॉर्थ कोरिया: सेक्‍स टेप बनाने पर तानाशाह की प्रेमिका को गोलियों से भूना

नॉर्थ कोरिया: सेक्‍स टेप बनाने पर तानाशाह की प्रेमिका को गोलियों से भूना

नॉर्थ कोरिया: सेक्‍स टेप बनाने पर तानाशाह की प्रेमिका को गोलियों से भूनानई दिल्‍ली : उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की पूर्व प्रेमिका को सरेआम गोलियों से भून दिया गया। पोर्नोग्राफी के आरोप में तानाशाह किम जोंग ने अपनी पू्र्व प्रेमिका ह्योन सोल वोल को मशीनगन के जरिये भूनवा दिया।
तानाशाह किम जोंग की पूर्व प्रेमिका ह्योन सोल वोल को मशीन गन से भून दिया गया। ह्योन पर पॉर्न वीडियोज में काम करने का आरोप था।

देश के मशहूर रॉक बैंड उनहांसू ऑर्केस्ट्रा की गायक ह्योन सोंग वोल को 11 अन्य गायक कलाकारों के साथ 20 अगस्त को सरेआम बंदूकधारियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। इन सभी को पॉर्नोग्राफी के आरोप में 17 अगस्‍त को गिरफ्तार किया गया था। खबर के मुताबिक पॉप ग्रुप के सदस्यों को एक लाइन में खड़ा कर मशीनगन से भून दिया गया। इस दौरान सभी के परिवार के सदस्यों को यह भयानक मंजर देखने के लिए भी मजबूर किया गया।

28 साल की ह्योन पर अपने बैंड के सदस्यों के साथ पोर्न वीडियो में काम करने का आरोप था। जानकारी के मुताबिक किम की पत्नी भी इस बैंड की सदस्य थी और उन्होंने ही पोर्नोग्राफी की शिकायत की थी।

गौरतलब है कि 10 सालों तक ह्योन तानाशाह किम जोंग की गर्लफ्रेड रही थी। उनके पिता इस रिश्ते से नाखुश थे और उन्होंने इसे तोड़ने का आदेश दे दिया था। पिता के आदेश पर उन्होंने ह्योग से रिश्ता तो तोड़ लिया, लेकिन शादी के बाद भी ह्योन और जोंगे के रिश्‍ते थे। उनकी पत्नी को इस रिश्ते से आपत्ति थी। माना जा रहा है उनकी शिकायत पर ही बिना कोई ट्रायल चलाए सभी को गोलियों से भून दिया गया।

First Published: Friday, August 30, 2013, 20:31

comments powered by Disqus