Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 09:31

लंदन: प्रतिष्ठत नोबेल पुरस्कार की राशि अब पहले जैसी नहीं रही। नोबेल फाउंडेशन ने किफायत के चलते इस साल इस पुरस्कार की राशि में 20 फीसदी की कटौती की घोषणा की है।
नोबेल फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अतीत में प्रतिकूल निवेश फैसलों के मद्देनजर और इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के आर्थिक आधार की सुरक्षा के लिए वर्ष 2012 के विजेताओं को दी जाने वाली राशि में कटौती की घोषणा की है।
इस सप्ताह संपन्न बैठक में बोर्ड ने वर्ष 2012 के नोबेल पुरस्कारों की राशि में 20 फीसदी की कटौती के बाद प्रति पुरस्कार के लिए 80 लाख स्वीडिश क्रोना देने का फैसला किया। एक प्रेस विज्ञप्ति में फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक लार्स हीकेन्स्टेन ने कहा है ‘दीर्घकालिक संदर्भ में इसकी पूंजी को बनाए रखने के लिए नोबेल फाउंडेशन इसे एक आवश्यक कदम मानता है। एक बात और है।
पिछले कुछ दशकों में फाउंडेशन की औसत राशि में भी कमी आई है।’ यह घोषणा ऐसे समय पर की गई है जब म्यामां की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची शनिवार को ओस्लो में यह पुरस्कार ग्रहण करेंगी। सू ची को वर्ष 1991 में नोबेल शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी लेकिन नजरबंद होने की वजह से वह यह सम्मान नहीं ले पाई थीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 09:31