न्यायपालिका का सम्मान करता हूं, इसलिए पद छोड़ा : गिलानी

न्यायपालिका का सम्मान करता हूं, इसलिए पद छोड़ा : गिलानी

न्यायपालिका का सम्मान करता हूं, इसलिए पद छोड़ा : गिलानीइस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि उन्होंने अपने पद से इसलिए इस्तीफा दिया, क्योंकि वह न्यायपालिका का सम्मान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान के एकमात्र प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पद से हटने के बाद भी देश नहीं छोड़ा।

गिलानी को पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दोबारा नहीं खोलने के मामले में 26 अप्रैल को अदालत की अवमानना का दोषी करार देते हुए प्रधानमंत्री पद और नेशनल असेम्बली की सदस्यता के अयोग्य करार दिया था।

समाचार पत्र `डेली टाइम्स` के अनुसार, `द कंफ्लिक्ट्स ऑफ इंस्टीट्यूशन एंड ससटैनैबिलिटी ऑफ डेमोक्रेसी` विषय पर आयोजित सेमिनार में गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 1973 का संविधान इसके वास्तविक रूप में बहाल किया, क्योंकि पार्टी विभिन्न संस्थाओं का सम्मान करती है।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दोषी ठहराए जाने के बावजूद पाकिस्तानी संसद द्वारा अयोग्य नहीं करार दिए जाने को उन्होंने `जीत` बताया।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां तक कि सुकरात ने भी न्यायालय के आदेश पर विष का प्याला पिया था। उन्होंने कहा, यदि मैं अदालत के निर्णय को स्वीकार नहीं करता तो देश के लोग भविष्य में अदालत के आदेशों को स्वीकार नहीं करते। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 1, 2012, 18:14

comments powered by Disqus