न्यूजर्सी में एक सिख की गोली मार कर हत्या

न्यूजर्सी में एक सिख की गोली मार कर हत्या

वॉशिंगटन: न्यूजर्सी में एक गैस स्टेशन में काम करने वाले एक सिख की लूटपाट के प्रयास के चलते गोली मार कर हत्या कर दी गई।

न्यूजर्सी की स्थानीय पुलिस ने सुरिन्दर सिंह की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में सूचना देने वाले को 8,000 डालर का इनाम देने की घोषणा की है। भारत के निवासी सिंह की उम्र 40 साल थी और पिछले 14 साल से वह वुडबरी स्थित गार्डन स्टेट फ्यूल में सहायक का काम करते थे।

सिंह की हत्या के दो आरोपियों की न्यूजर्सी में व्यापक तलाश की जा रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध का स्केच भी जारी किया है। बताया जाता है कि दो आरोपियों में से एक अश्वेत पुरूष है जिसका वजन करीब 150 पाउंड, लंबाई 5 फुट 7 इंच है और उसके पास एक छोटी हैंडगन थी।

हत्या के बाद आरोपी छोटी गाड़ी में बैठ कर भाग गए। पुलिस के अनुसार, सिंह को दो गोलियां मारी गईं। नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन ने एक बयान में आरोप लगाया है कि अमेरिकी कानून एजेंसियां देश में सिख समुदाय की जानमाल की रक्षा करने में नाकाम हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 11:04

comments powered by Disqus