`न्यूजवीक` ने अपना अंतिम मुद्रित अंक प्रकाशित किया, Newsweek publishes its last print issue

`न्यूजवीक` ने अपना अंतिम मुद्रित अंक प्रकाशित किया

`न्यूजवीक` ने अपना अंतिम मुद्रित अंक प्रकाशित कियावाशिंगटन : अमेरिकी साप्ताहिक समाचार पत्रिका `न्यूजवीक` ने सोमवार को अपना अंतिम मुद्रित अंक जारी किया।
पत्रिका के मुखपृष्ठ पर मिडटाउन मैनहट्टन में स्थित न्यूजवीक की पुरानी इमारत की श्वेत-श्याम तस्वीर प्रकाशित की गई है। साथ ही मुखपृष्ठ पर लिखा है, `लास्ट प्रिंट इशु`।

पत्रिका की प्रधान सम्पादक टीना ब्राउन ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा था, ‘आपके हाथों में यह `न्यूजवीक` का अंतिम मुद्रित अंक होगा।’

उन्होंने कहा, ‘पत्रिका का अगला अंक जनवरी के पहले सप्ताह में आपके आईपैड या फोन पर जारी होगा। फरवरी के अंत तक डिजिटल `न्यूजवीक ग्लोबल` का प्रकाशन शुरू हो जाएगा, वर्तमान में इसे विकसित किया जा रहा है।’

ब्राउन ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि साल के अंत तक पत्रिका अपने मुद्रित अंक का प्रकाशन बंद कर देगी और उसे डिजिटल उत्पाद के नए रूप में पेश करेगी।

पत्रिका के प्रकाशन में यह फेरबदल तब आया है जब यह फरवरी में अपनी 80वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रही है।

यह पत्रिका ऐसे प्रिंट न्यूज मीडिया का सबसे नया उदाहरण है जो व्यवसाय में बने रहने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि अब ज्यादातर विज्ञापनदाता इंटरनेट की ओर चले गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 25, 2012, 13:14

comments powered by Disqus